कांग्रेस नेता हसनैन मलिक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर निष्कासन को जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजी संस्तुति

 109 total views

मुजाहिद अली

सितारगंज। उधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कांग्रेस नेता हसनैन मलिक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासित करने को प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को प्रेषित पत्र में पार्टी जिला अध्यक्ष  शर्मा ने कहा है कि हसनैन मलिक की गतिविधियां पार्टी विरोधी प्रतीत हुई है जो पार्टी की छवि को धूमिल करता है।

उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कांग्रेसी नेता हसनैन मलिक को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर करने की संस्तुति प्रदेश अध्यक्ष को भेजी है। पत्र में जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हसनैन मलिक को 4 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया जिसकी पुष्टि ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी जनों द्वारा भी की गई, जिसको देखते हुए मलिक पार्टी में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं खो चुके हैं । श्री जीतेंद्र शर्मा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को खत लिख आग्रह किया गया है कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने एवं आम जनमानस के जेहन में पार्टी की छवि धूमिल होने से पूर्व हसनैन मलिक को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *