खाड़ी महाविद्यालय में तम्बाकू निषेध पर गोष्ठी आयोजित

 867 total views

छात्र-छात्राओं ने कहा अपने-अपने गांव क्षेत्र में निकालेंगे जन जागरूकता रैली

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर ।उत्तराखंड शासन के निर्देश अनुसार राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में स्वास्थ्य पर तंबाकू के सेवन से पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में सविस्तार चर्चा की गई।
गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए०के० सिंह ने गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए तंबाकू सेवन से होने वाली हानियां तथा इसके निवारण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
गोष्ठी में महाविद्यालय के बलवंत सिंह,डॉ०अनुराधा राणा,डा०आरती अरोड़ा ने तम्बाकू आदि बुरी लतों से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान बताने के साथ इससे बचाव के उपाय सुझाए।
इस मौके पर गोष्ठी का संचालन करते हुए नवीन चौधरी ने आगामी 31 मई को होने वाले तम्बाकू निषेध दिवस पर होने वाले वादविवाद,निबंध,पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं सम्बन्धी खास कार्यक्रमों की जानकारी दी।
गोष्ठी में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे अपने-अपने गांव क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तंबाकू सेवन के संबंध में युवा पीढ़ी सहित सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।
गोष्ठी में अशोक,रिंकी,सुषमा, सविता,मोनिका,शिवानी,सिमरन व स्वाति के अलावा डॉ प्रियंका घिल्डियाल,लक्ष्मी कठैत,आशीष पुंडीर,दीपक व हितेश आदि उपस्थित थे।

One thought on “खाड़ी महाविद्यालय में तम्बाकू निषेध पर गोष्ठी आयोजित

  1. यह कार्यक्रम हर शैक्षणिक संस्थान, पंचायत आदि में होना चाहिए ताकि जनोपयोगी वृहद प्रचार-प्रसार से लाभ प्राप्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *