विभिन्न विषयों की संबद्धता के लिए गठित निरीक्षक मंडल ने महाविद्यालय नरेंद्रनगर का किया निरीक्षण

 1,155 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में कला, विज्ञान ,वाणिज्य एवं विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की संबद्धता के लिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाही थौल़ के प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षक दल ने धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय पहुंचकर उक्त संबंध में बारीकी से निरीक्षण किया।

बताते चलें कि निरीक्षक दल की टीम ने सत्र 2019-20 से लेकर 2024-25 तक 6 वर्षों के लिए संबंद्धता विस्तार के हेतु विभिन्न विषयों के लिए अवस्थापना, एकेडमिक, सैद्धांतिक ,प्रायोगिक व मानव संसाधन आदि पहलुओं को ध्यान में रख कर महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
कला स्नातक के हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान वाणिज्य संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक,पर्यटन एवं पत्रकारिता विषयों का निरीक्षण पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश की प्रोफेसर कंचन लता शर्मा डीन कॉमर्स की संयोजकत्व में संपन्न हुआ।

निरीक्षक दल के सदस्यों में प्रोफेसर कल्पना पंत,प्रोफेसर हेमलता मिश्रा, प्रोफेसर महेश उनियाल, प्रोफेसर राकेश चंद्र रयाल, प्रोफेसर छाया चतुर्वेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। विदित हो कि कला संकाय की भांति बीएससी स्नातक के भौतिकी, रसायन, गणित, जंतु विज्ञान की संबद्धता 6 वर्षों की विस्तारण के लिए निरीक्षण किया गया, वहीं बीएससी गृह विज्ञान की संबद्धता 2020-21 से लेकर 2024 -25 तथा बीसीए एवं बाबीबीए की संबद्धता सत्र 2023-24 एवं 24 -25 तक विस्तारण के लिए दूसरे निरीक्षक दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के डीन साइंस प्रो० जी के ढींगरा के संयोजकत्व में गठित इस पैनल के सदस्यों में प्रो० वीपी बहुगुणा, प्रो० वीके गुप्ता, डॉ नवीन महाजन ,प्रोफेसर प्रीति कुमारी के अलावा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर वृत्त मुख्य रूप से शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो० राजेश कुमार उभान निरंतर निरीक्षक दल की टीम के साथ मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कालेज के विशाल त्यागी सहित समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों में डॉ संजय महर ,डॉ हिमांशु जोशी , डॉक्टर विजय प्रकाश ,डॉ सोनी, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *