प्रवेशोत्सव में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

 4,745 total views

  • तिलक लगाकर फूल-मालाओं से किया नये प्रवेशियों का स्वागत

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

ठाकुर किशोर सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही नवीन शिक्षा सत्र के लिए उत्साहपूर्वक प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं, पाठ्यक्रम और शिक्षण कैलेंडर की जानकारियां दी गई।

बताते चलें कि बुधवार को जीजीआईसी नरेंद्रनगर में कक्षा छह सहित अन्य कक्षाओं में प्रवेश करने वाली नवागंतुक छात्राओं का तिलक लगाकर व फूल-मालाओं से कालेज में उनका स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू चौहान, पीटीए अध्यक्ष रेखा देवी, पूर्णिमा मिश्रा व पूर्व प्रधानाचार्य विमला डबराल द्वारा छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए।

प्रवेश लेने वाली नवागंतुक छात्राओं ने अपना-अपना परिचय देते हुए एक दूसरे से अपने अनुभव साझा किए। परिचय देते हुए अपने पुराने विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की याद ताजा करते हुए कुछ छात्रायें भावुक भी हो उठी। छात्राओं का यह भी कहना था कि इंटर कॉलेज जैसे बड़े विद्यालय भवन के साथ साज-सज्जा व सुविधाओं को देखने के साथ ही अपने टीचर्स के व्यवहार और विद्यालय में एक परिवार जैसा माहौल को देखकर वे बेहद प्रसन्न हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रधनाचार्य विमला डबराल, प्रधानाचार्य मंजू चौहान और पीटीए की अध्यक्ष रेखा देवी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में विशेषज्ञ शिक्षकों की ओर से पढ़ाई कराई जाती है। साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं को छात्राओं को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक, छात्र और अभिभावक तीनों के समन्वय से शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता है।

प्रधानाचार्य मंजू चौहान ने बताया कि 2024 में इंटर की बोर्ड परीक्षा में 25 में से 21 छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि हाईस्कूल में भी 11 में से 8 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है और इंटर तथा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा फल सत प्रतिशत रहा है।

इस मौके पर शिक्षिका पूर्णिमा मिश्रा, शशी नेगी, कविता सिंह, सरला सेमवाल, ललिता रावत, सविता मेहरा, हेमलता देवराणी, श्रुति जोशी, जानकी आर्य, मोनिका पुंडीर आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश नौटियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *