टिहरी जिले से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 6 छात्रों ने टॉप 20 तथा इण्टर में 5 छात्र-छात्राओं ने टॉप 25 में स्थान प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम किया रोशन

 3,688 total views

 

  • कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल ने, छात्र-छात्राओं को, सफलता पर दी बधाई

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के 6 छात्र-छात्राओं ने जहां टॉप 20 में स्थान बनाया है, वहीं इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले के पांच छात्र-छात्राओं ने टॉप 25 में स्थान बनाकर जिले व विद्यालयों का नाम रोशन किया है। भागीरथी विद्या सरोवर जगधार के शुभम पंवार ने 97% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है, वहीं इंटर कॉलेज पुष्पा बढेरा ढालवाला के सुशांत सेमवाल ने 97% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 13 स्थान, मदर मिरेकल मुनि की रेती की अन्वेषिका रतूड़ी ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर 15 वां, पुष्पा बढेरा ढालवाला के अनीश जोशी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 18 वां, भागीरथी विद्या सरोवर की नंदिनी डंगवाल ने 95.80 % अंक प्राप्त कर 19वां तथा भागीरथी विद्या सरोवर की ही आस्था बिष्ट ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 20 वां स्थान हासिल किया है।

इंटर बोर्ड परीक्षा में इंटर कॉलेज सेमंढी़ धार के गोपाल मणि ने 93% अंक लेकर प्रदेश में 18 वां,तो भागीरथी विद्या सरोवर नई टिहरी की कुमारी अर्चना गुनसोला ने भी 93% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 18वां ही स्थान हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है, वहीं धोपड़ धार घनसाली इंटर कॉलेज के अतुल ने 92.40% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 21 वां, जबकि विद्या मंदिर उनियाल सारी चंबा के करण टंक ने 92% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 23वां व नरेंद्र महिला विद्यालय बी पुरम की कु० रूचि रावत ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 25 वां स्थान हासिल करने में सफलता पाई है।

बताते चलें कि देवप्रयाग के श्री बदरी बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर (एसबीबीबीवीएस) पब्लिक स्कूल जगधार पौड़ीखाल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। स्कूल के चार छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की प्रदेश श्रेष्ठता सूची के टॉप 25 में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं पुष्पा बढ़ेरा इंटर कॉलेज ढालवाला के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन कर जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी श्रीमती सोना सजवाण, जिला पंचायत के रघुवीर सिंह सजवाण, सीईओ शिव प्रसाद सेमवाल, बीईओ ओपी वर्मा और विज्ञान संयोजक एके दुबे ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

एसबीबीबीवीएस जगधार पौड़ीखाल के शुभम पंवार ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वां स्थान प्राप्त किया। शुभम के पिता दलेब सिंह पोलैंड के एक होटल में कार्यरत हैं। बेटे की सफलता से वे काफी खुश हैं। मां लक्ष्मी देवी, दादा सेवानिवृत्त कैप्टन प्रेम सिंह और दादी सावित्री देवी ने शुभम की सफलता पर खुशी जाहिर की है।

शुभम का लक्ष्य बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का है। वहीं हाईस्कूल में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ 19वां स्थान हासिल करने वाली अमेल्डा गांव निवासी नंदिनी डंगवाल गणित में करियर बनाना चाहती हैं। नंदिनी के पिता भगवती प्रसाद डंगवाल शिक्षक और मां सुषमा देवी गृहणी हैं। 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ 20 वां स्थान हासिल करने वाली पंचूर गांव निवासी आस्था बिष्ट इंजीनियर बनना चाहती है। पिता यशपाल बिष्ट पंचूर में ही पोस्ट मास्टर हैं। जबकि मां उषा देवी गृहणी व दादा मकान सिंह बिष्ट राजकीय सेवा से सेवानिवृत हैं। श्रेष्ठता सूची मे 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर 25वें स्थान पर रहे अभिनव घिल्डियाल मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं।

चौंडी गांव निवासी अभिनव के पिता भगवती प्रसाद शिक्षक, दादा पं० शिवप्रसाद पंडिताई करते हैं। अभिनव की मां प्रमिला, बहन आराध्या व भाई आरव , अभिनव की सफलता पर बहुत खुश हैं। एसबीबीबीएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता डंगवाल ने कालेज के छात्र-छात्राओं की सफलता को क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाला बताया है। उनके अनुसार पिछले वर्ष कॉलेज के तीन विद्यार्थी श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाये थे।
उधर नरेंद्रनगर विकासखंड के ढाल वाला में स्थित पुष्पा बढ़ेरा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया है। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने बताया कि हाईस्कूल में सुशांत सेमवाल ने 97% अंक हासिल कर प्रदेश में 13वां, 96 प्रतिशत अंकों के साथ अनीष जोशी ने प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा इसी कॉलेज के हार्दिक गुसाईं ने 94.40, मोहित बिजल्वाण ने 93.60 और वंश चौधरी ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

इंटर बोर्ड की परीक्षा में 89.60 प्रतिशत अंकों के साथ आयुष नेगी ने स्कूल टॉप किया है। जबकि सोहित ने 85.20%, अमित सिंह ने 82.20%, नीरज थपलियाल ने 80.20% तथा आदि अनंत रतूड़ी ने 78% अंक प्राप्त कर इंटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी बताते चने कि अधिकांश टॉपरों ने सिविल सेवा, मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने का लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *