घंटाकर्ण धाम में 6 से 16 जून तक भागवत कथा व घंडियाल महिमासार महायज्ञ का होगा विशाल आयोजन

 3,447 total views

  • गंगा दशहरा पर धाम में आयोजित भव्य कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

समुद्रतल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान घंटाकर्ण धाम में आगामी 6 से 16 जून तक भागवत कथा के साथ ही भगवान घंटाकर्ण महिमा कथासार महायज्ञ का भव्य व दिव्य आयोजन के साथ गंगा दशहरे के पावन अवसर पर प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस देव कार्य की सभी तरह की तैयारियां घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट मंदिर समिति के दिशा-निर्देशन में की जा रही हैं। मान्यता है कि विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्वीली के ऊंचे पर्वत शिखर घंडियाल डांडा स्थित घंटाकर्ण धाम में 5 से 6 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पैदल चल कर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नतें मांगने भगवान घंटा कर्ण के दर पर पहुंचता है, उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यही वजह है कि भगवान घंटाकर्ण के दर्शनों के लिए वर्ष भर, धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
देहरादून के कमला पैलेस में आयोजित घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट मंदिर समिति की बैठक में शिरकत करने के बाद घंटाकर्ण धाम में, आगामी 6 जून से आयोजित होने वाले भागवत कथा व भगवान घंटाकर्ण महिमा कथासार महायज्ञ,जैसे भव्य कार्यक्रम की तैयारियों की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद,घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट समिति के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन 6 से 13 जून तथा 14 से 16 जून, अंतिम तीन दिनों तक,भगवान घंटाकर्ण महिमासार महायज्ञ की सभी तैयारियों को ,समिति के दिशा-निर्देशन में अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मंदिर धाम समिति के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल भंडारे का आयोजन वर्ष 2013 से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान घंटाकर्ण का प्रसाद लेने मंदिर धाम पहुंचते हैं।
मीडिया प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि देहरादून में आयोजित मंदिर धाम ट्रस्ट समिति की बैठक में विधि विधान पूर्वक पूजन व्यवस्था से लेकर गंगा दशहरे पर पर भव्य कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने के मकसद से बड़े स्तर पर संपादित करने हेतु समिति की बैठक में रूपरेखा तैयार की गई है। जिस संबंध में कई ठोस प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि- बैठक में अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण,सह सचिव सत्येंद्र सिंह सजवाण, प्रीतम सिंह सजवाण, डॉ० जगमोहन सिंह सजवाण,दिनेश सेमेल्टी, विनोद बिजल्वाण, बुद्धि सिंह रावत व ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य और श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *