आडम्बरी उपदेश व मात्र खानापूर्ति से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता-नेगी

 720 total views

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नरेन्द्रनगर स्थित महाविद्यालय के एन एस एस छात्र-छात्राओं ने हाथों में मध्य निषेध तथा योग अपनाने संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर बाजार के मुख्य मार्गों पर नारेबाजी करते हुए जोरदार रैली निकाली।
उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा शुभारंभ की गयी यह रैली नगरपालिका परिसर में पहुँचने के बाद एक गोष्ठी में तब्दील हो गयी।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी नशा जीवन के लिए हानिकारक होता है।उन्होंने बताया कि इस समूचे विश्व में 80 लाख से अधिक लोग तंबाकू के सेवन से अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं।


उन्होंने कहा कि हमारी कथनी और करनी में कुछ तो मेल होना चाहिए, यदि हम तंबाकू के विरोध में रैली और गोष्टी कर उसमें हिस्सा ले रहे हैं तो उसको अपने जीवन में भी उतारनाने का पूरा प्रयास करना जरूरी है,आडंम्बरी उपदेश व मात्र खानापूर्ति से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।कहा कि आज समूचा विश्व योग अपना कर शारीरिक व मानसिक रोगों से छुटकारा पा रहे हैं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र मैठानी ने ने कहा कि जहां योग हमें निरोग बनाता है,वही तंबाकू जैसी बुरी लत जीवन को बर्बाद करके रख देती है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। और इस दिवस को मनाने का तात्पर्य सभी को जागरूक करना है।
उन्होंने एनएसएस सहित सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं व नागरिकों से कहा कि सिर्फ रैली निकालना हमारा मकसद नहीं है, रैली निकालने का मकसद लोगों को जागरूक कर बुरी लतों से छुटकारा दिलाना है। छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए डॉ संजय कुमार ने कहा स्वस्थ युवा ही सबल राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने में सक्षम हो सकते हैं,लिहाजा राष्ट्र व स्वयं के प्रति एक जिम्मेदार व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए युवा पीढ़ी को अपनी समझ विकसित करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में डॉक्टर सपना कश्यप, डॉक्टर राजपाल रावत,डॉक्टर जितेंद्र, डॉ अर्चना,डॉक्टर शैलजा,डॉ रश्मि, डॉ विजय,डॉक्टर नताशा, डॉक्टर चंदा नौटियाल,डॉक्टर विक्रम बर्त्वाल सहित सभी प्राध्यापक,कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *