118 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। डौंर मय कांडा स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर कॉलेज में गठित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।
कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते कॉलेज में आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के परिणाम काफी देर बाद घोषित हो पाए।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी के हाथों वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटिकाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी में जोश और उत्साह भर दिया।
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए वीर सपूतों को स्मरण करने और उनके बलिदान से देश को मिली आजादी,हमें देश की माटी के लिए मर मिटने की प्रेरणा देता है।
प्राचार्य ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव की महत्ता इसी से समझी जा सकती है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है, कहा कि बगैर कर्तव्यों के अधिकार प्राप्त नहीं होते।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार नैथानी ने देश पर प्राण न्योछावर करने वाले रणबांकुरे के संस्मरण छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखे और प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा०संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति समर्पित व निष्ठावान रहने की सीख देते हुए कहा कि जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं; वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं डॉ संजय कुमार का कहना था कि भारत मां की आजादी की लड़ाई में अनगिनत शहीद हुए वीर जवानों की बदौलत मिली आजादी की हिफाजत करना हमारा पहला धर्म और कर्तव्य है।
निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी
निबंध प्रतियोगिता में शीतल रमोला ने प्रथम, सलोनी बिष्ट ने द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी चमोली प्रथम एवं दीक्षा भंडारी और दीपक ड्यूंडी क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में डा०सुधा रानी, डॉक्टर शैलजा रावत,डॉक्टर ईरा सिंह,डॉ०चंदा थपलियाल,डॉ० रश्मि उनियाल,डॉ०हिमांशु जोशी, मुनेंद्र कुमार और छात्र-छात्राओं में शीतल रमोला,अरविंद सेमल्टी, शालिनी कैंंतुरा,अनिल नेगी व दीक्षा भंडारी ने विचार व्यक्त किए।
सभी कार्यक्रमों के दौरान डॉ० सपना कश्यप,डॉ० संजय महर, डॉ०नताशा,डॉ विजय प्रकाश भट्ट, मुकेश रावत,गणेश चंद्र पांडे, भूपेंद्र,अजय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।