371 total views
ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश और हरिद्वार को जोड़ने वाला प्राचीन तिराहा नेपाली फार्म का नाम बदलने की चर्चा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा विकास करने के बजाय नाम परिवर्तन करने की मुहिम में जुटी हुई है। उन्होंने कहा चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों में भाजपा के नेता ऐतिहासिक नामों को बदलने का काम कर रहे हैं, उसी राह पर ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी चलने लगे हैं, रमोला ने कहा नेपाली फार्म का नाम बदलने से वे नेपाली और गढ़वाली मूल के लोगों में जो आपस में सौहार्द है उसे बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। वर्षों पुराने नेपाली फार्म तिराहे का नाम बदलना उचित नहीं हैं । उन्होंने कहा नेपाली फार्म तिराहा इतिहास का गवाह है और भारत नेपाल की मित्रता का प्रतीक भी, जिसे भारत में होते हुए भी नेपाली फार्म तिराहा नाम दिया गया। एआईसीसी सदस्य रमोला ने कहां आज़ नेपाली फार्म तिराहा जो कि भारत में रह रहे नेपाली मूल के गोरखा समुदाय के लोगों की पहचान का प्रतीक है। जिसका नाम बदलकर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। उन्होंने विधायक को नसीहत देते हुए कहा तिराहे का नाम बदलने से अच्छा है कि वे विधानसभा ऋषिकेश में कोई महाविद्यालय, अस्पताल, खेल मैदान सहित अनेक विकास के कार्यों को करवाने का काम करें जिसका सपना वर्षों से ऋषिकेश के लोग देख रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्य कर उन विकास के आयामों को महापुरुषों के नाम देने का काम करें नाकि पूर्व में रखे नामों को बदलें।
रमोला ने चुटकी लेते हुए कहा अगर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का नाम बदलकर कुछ और रखें तो क्या उनको मंज़ूर होगा । इसलिए जो जैसा है उसे वैसा ही रहने दिया जाए ताकि आपसी सौहार्द वह भाईचारे का जो वातावरण है उसे कायम रखा जा सके।