2,605 total views
- मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, क्षेत्र में शोक की लहर
वाचस्पति रयाल @नरेन्द्रनगर।
विधानसभा नरेंद्रनगर के अंतर्गतत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत की खबर।
नरेंद्रनगर- विधानसभा के अंतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर 01बोलेरो कैंपर गाड़ी UK-14TA 4947 कखूर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गयी है ,
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट मय पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया,
बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की डेथ हो गई है,
घटना रात 1:00 बजे की बताई जा रही है,
वाहन नीरगड्डू से आगराखाल की ओर आ रहा था,जो कखूर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा,
वाहन में कुल 6 लोग सवार बताये जा रहे हैं,
जिनमें से 04 लोगों को प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है,
जबकि 2 लोगों को नरेंद्रनगर थाने के वाहन के ज़रिए सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर ले जाया गया है,
वाहन में सवार लोगों के नाम:-
1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 35 वर्ष,निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोथली कुशराणी,, नरेन्द्रनगर।
3-आरव पुत्र दिलबर, उम्र 6 वर्ष, (सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर से एम्स रैफर)।
4-शिवांशी पुत्री दिलबर, उम्र 4 वर्ष।
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह, उम्र 25 वर्ष।
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं उम्र-26 वर्ष, (सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर में एडमिट) निवासी, कोथली, कुशराणी, नरेन्द्रनगर।
वाहन ऋषिकेश से आगरखाल जा रहा था।
घटना की सूचना मिलती ही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
एक तरफ वर्तमान उपलब्धियाँ काबिलेतारीफ लगती हैं किन्तु वहीं प्रशासनिक व्यवस्था भ्रष्टाचार और तानाशाही पूर्ण व्यवहार के कारण निचले पायदान पर निराशाजनक वातावरण की उत्पत्ति हुई है। देश के अंदरूनी काॅमन मसलों पर भी ध्यान दिया जाना नितांत आवश्यक है अन्यथा दीमक शीशमहल की जड़ों को खोखला करने में जरा भी देर नहीं लगायेंगे।