1,462 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 19 वर्ष अथवा उससे कम आयु के छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजॉल दवाई खिलाई गयी।
कार्यक्रम से संबंधित विषय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर सचिवालय वर्मा ने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, मानसिक स्वास्थ्य को भी जरूरी बताया। इसके लिए उन्होंने संतुलित आहार पर विशेष जोर दिया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकत्री श्रीमती मीना बिजल्वाण व CHO डॉ0 नयनसी ने स्वयंसेवियों को अल्बेंडाजॉल की दवाईयां वितरित की।
डॉ0 नयनसी ने छात्र-छात्राओं को कृमि व स्वच्छता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी, कृमि दिवस व अन्य कार्यकमों के सम्बन्ध में स्वयंसेवियों सहित उपस्थित छात्र-छात्राओं को खास जानकारियां दी।
राष्ट्रीय कृषि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के साथ-साथ महाविद्यालय में हिमालय बचाओ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित, संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी ने हिमालय के महत्व पर विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारियां दीl
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शशि वाला वर्मा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ सहित समस्त कर्मचारियों को हिमालय बचाओ का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ0 गणेश भागवत, डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ0 मुकेश सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, अंकित कुमार, मुकेश प्रसाद, अमिता, दीवान सिंह, श्रीमती सुनीता व मूर्ति लाल आदि उपस्थित थे।