एथलेटिक्स में जिले से नेशनल के लिए 8 बच्चों का चयन

 447 total views

12 से14 तक पटना में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। अभी हाल ही में मुनी की रेती के पूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित टिहरी जिले की जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 8 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
टिहरी जिले के ये आठों छात्र-छात्राएं 12 से 14 जनवरी तक पटना ( बिहार) में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
टिहरी जिला एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल ने बताया कि पूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित प्रथम जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित अंडर 16 आयु वर्ग के अंशुल सजवाण,हिमाँशु,पियूश नेगी, श्रेया डिमरी,करण मल, सुजल रावत,प्रियंका व रानी ये आठों एथलीट 12 से 14 जनवरी तक बिहार के पटना में होने वाले राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट) में प्रतिभाग करेंगे।
एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल ने बताया कि खिलाड़ियों की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संघ के अध्यक्ष महेश पालीवाल, सचिव संजीव नेगी, वरिष्ठ कोच प्रवीन रावत, आनंद यादव एवं रविंद्र मिश्रा की देखरेख में संपन्न की गई, और उसी दौरान प्रतिभाओं का चयन किया गया।
जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल ने बताया कि रविंद्र मिश्रा एथलेटिक्स टीम के मैनेजर एवं आनंद यादव कोच होंगे।
उधर टिहरी जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश वर्मा, एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल, सूर्य प्रकाश जोशी, संतोष सिंह राणा, प्रवीन रावत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक बेहतर प्रदर्शन करते हुए ये बच्चे जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। सभी ने बच्चों को नववर्ष 2023 की भी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *