शिक्षक दिवस पर पोखरी महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 

 753 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद द्वारा शिक्षक दिवस पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति सरिता सैनी के निर्देशन में आयोजित हुआ।

इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के छात्र /छात्राओं द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़वाली ,राजस्थानी नृत्य गीत कविताओं, भाषण इत्यादि द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता सैनी ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ-साथ अनुशासन, निरंतर पठन- पाठन व अपने मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत करते रहने को कहा।

डॉक्टर मुकेश सेमवाल ने निष्ठापूर्वक ,ईमानदारी से काम करने ,डॉक्टर सुनीता पंवार ने मेहनत, लगन व गुरु के प्रति आदर भाव रखने पर बल दिया।

वहीं डॉक्टर विवेकानंद भट्ट ने शिष्य को गुरु का प्रतिबिंब बताया, नरेंद्र बिजलवान ने छात्रों को महाविद्यालय की गतिविधियों में बढ़-चढ कर भाग लेने के लिए कहा।

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर वंदना सेमवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्याल के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में मनीषा,काजल,पूजा,

अंजना, किरण निकिता आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *