1,086 total views
- आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के संयुक्त सावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 253 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
वाचस्पति रयाल @नरेंद्रनगर।
स्थानीय नगर पालिका परिषद के रामलीला मैदान में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग तथा होम्योपैथिक के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 253 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ नि: शुल्क दवाइयां वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी किथोरिया व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभागों की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए पालिका अध्यक्ष ने दोनों विभागों की जनहित व गरीबों के लिए मुफीद इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यदि समय-समय पर इस तरह के नि:शुल्क कैम्प लगाकर रोगियों की जांच व दवाई वितरण हेतु स्वास्थ्य कैंप आयोजित होते रहें तो निश्चित ही आर्थिक स्थिति से कमजोर सामर्थ्यहीन लोगों को इलाज कराने में अवश्य ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।
पंवार ने कहा कि आयुर्वेद का इलाज बीमारी को जड़ से खत्म कर देता है इसीलिए आयुर्वेदिक इलाज को स्वास्थ्य के लिए रामबाण माना जाता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी किथोरिया ने बताया कि आयुर्वेद प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। यह चिकित्सा पद्धति सरल, सस्ती होने के साथ इतना प्रभावशाली है कि जीने की आस छोड़ने वालों के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां संजीवनी साबित होती हैं।
स्वास्थ्य शिविर में डा०वंदना डंगवाल,डां० अदिति शर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह व डॉ सुरभि शर्मा ने आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयां के बारे में सविस्तार बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को स्वास्थ्य के लिए दवाइयां की आवश्यकता बहुत अधिक नहीं होती, बशर्ते कि रोगों से बचने के लिए वे नित्य प्रति व्यायाम व योगाभ्यास करें, संतुलित भोजन, पर्याप्त पानी का सेवन करें।तम्बाकू तथा नशे से दूर रहें।
स्वास्थ्य शिविर में डौंर,डागर,ओणी, तलाईं, कुमार खेड़ा,बखरियाणा, गुजराड़ा व किनवाणी आदि दूर दराज के गांवों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच कराने शिविर में पहुंचे। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने 253 लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
रोगियों की जांच करने और दवाइयां वितरित करने में फार्मासिस्ट कैलाश चंद्र भट्ट ,चीफ फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र सती, राकेश नेगी, सुरेश चंद्र पैन्यूली, ऋचा पुरसोडा, कुसुम भंडारी, आरती, पूजा बहुगुणा, सतीश चंद्र, विनोद बिजल्वाण एवं द्वारिका जोशी का विशेष योगदान रहा।