954 total views
- बुजुर्गों की धैर्य की परीक्षा ना ले सरकार-पंवार
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
चौदह बीघा स्थित संगठन के भवन पर आयोजित सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनीकीरेती ढालवाला की बैठक में एक बार फिर से गोल्डन कार्ड का मुद्दा छाया रहा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बने गोल्डन कार्ड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जबरन कटौती की गयी धनराशि की संगठन लंबे समय से वापसी की मांग करता आ रहा है, मगर संबंधित विभाग द्वारा मामले को निस्तारित करने की बात तो दूर,सुनने तक को राजी नहीं है।
पंवार ने कहा कि विभाग व सरकार की हठधर्मिता का शिकार हो रहे सेवानिवृत बुजुर्ग शिक्षक-कर्मचारियों की अनदेखी चिंता का विषय है। पंवार ने कहा कि सरकार व विभाग को बुजुर्गों की धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार व विभाग के गलत रवैए के कारण प्रदेश संगठन ने आंदोलन का मन बना लिया है। कहा कि आंदोलन की रणनीति के तहत संगठन के पदाधिकारी शाखाओं की बैठकें लेते आ रहे हैं और जल्द प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा।
पंवार ने संगठन के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि संभावित आंदोलन के लिए वे तैयार रहें। पंवार ने कहा कि आंदोलन के क्रम में आगामी 15 सितंबर को ऋषिकेश ग्रामीण, ऋषिकेश नगर एवं मुनीकीरेती ढालवाला (तीनों ) शाखा संघों की बैठक अपराह्न 2:30 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश नगर पालिका नंबर एक कोतवाली के निकट होनी तय हुई है।
पंवार ने उक्त तीनों शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से शत प्रतिशत तादाद में बैठक में भाग लेने की अपील की है।
वहीं अपने सम्बोधन में शाखा अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार यदि सितम्बर 2023 तक गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं करती, तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
बैठक में भगवान सिंह सुरियाल, बबीता सोवंशी, शीला रतूडी, महालक्ष्मी बिजल्वाण,मधु कोठारी,राम मोहन नौटियाल,
खुशहाल सिंह राणा,विजेंद्र सिंह रावत,चंदनसिंह बिष्ट,राम प्रसाद रयाल,राजपाल राणा,संजय सोवंशी,प्रेम बहादुरथापा सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।