561 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के पर्यटन अध्ययन विभाग द्वारा नशा मुक्ति उत्तराखंड व प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय की रीढ़ माने जाने वाले राफ्टिंग के प्रति छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी देने की मकसद से दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रथम चरण के पहले दिन शैक्षणिक भ्रमण दल में शामिल छात्र-छात्राओं ने ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले शिवपुरी गांव और बाजार में नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली व नशा मुक्ति स्लोगनों के जरिए लोगों को जागरुक किया।
वहीं शिविर के दूसरे दिन शैक्षणिक भ्रमण दल के छात्र-छात्राओं ने आचार्य पौरुष के मार्गदर्शन में योग व ध्यान की विभिन्न क्रियायें करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
क्षेत्र में बढ़ते नशा प्रवृत्ति पर रोक लगाने के मकसद से महाविद्यालय की धूम्रपान एवं मादक द्रव्य निषेध समिति के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न नारों एवं स्लोगन के माध्यम से राफ्टिंग व्यवसाईयों, दुकानदारों एवं पर्यटकों को नशे के दुष्परिणामों पर जागरूक किया गया।
रैली के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा माला़खूंटी के मैरीन ड्राइव से शिवपुरी तक रिवर राफ्टिंग की गई। जिसमें रिप्पली एडवेंचर के इंस्ट्रक्टर रोहित द्वारा रिवर राफ्टिंग की खास जानकारियां दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० राजेश कुमार उभान ने शैक्षणिक भ्रमण के सफल संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए पर्यटन अध्ययन विभाग की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पर्यटन अध्ययन विभाग के डॉ0 विजय प्रकाश भट्ट,शिशुपाल रावत व मनोविज्ञान विभाग की रंजना जोशी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।