451 total views
वाचस्पति रयाल@ नरेन्द्रनगर। श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के अंतर्गत सातवें दिन मेला समिति के द्वारा बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो तीन वर्गों में संपादित हुआ।
बेबी सो प्रतियोगिता को डॉक्टर सुनीता, डॉक्टर वर्षा,कुसुम भारती, मीनाक्षी जोशी व राधा प्रजापति द्वारा संपन्न कराया गया।
जबकि कबड्डी प्रतियोगिता इस बार कुंजापुरी मेले में एक यादगार खेल बनकर रह गया।
इस बार कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में कबड्डी की प्रतियोगिता में प्रदेश और प्रदेश की बाहर से प्रतिभाग करने आई 27 टीमों ने हिस्सा लिया। जिससे पता चलता है कि मेले में 2 दर्जन से अधिक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस बार कबड्डी की ओपन प्रतियोगिता हरिद्वार जनपद के रोज लाइन क्लब के नाम रही। रोज लाइन क्लब हरिद्वार ने यूके हरिद्वार क्लब को 18-14 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले सेमीफाइनल में रोज लाइन क्लब हरिद्वार तथा लिवर रेडी क्लब हरिद्वार के बीच खेला गया था।इस मैच को रोज लाइन क्लब ने 22-13 से जीतकर अगले मैच में जगह बनाई।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यूके हरिद्वार तथा गाजियाबाद के बीच खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मैच को हरिद्वार ने गाजियाबाद को 19 -18 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उक्त प्रतियोगिता को संपादित कराने में प्रकाश डयूंडी ,मनोज गंगोटी , सुमित कुकसाल, पंकज ग्वाडी, राजू भारती, फूल सिंह, नवीन सैनी, संतोष राणा, संतोष बधानी की कार्यशैली की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।