क्रीड़ा महोत्सव में अंकिता,रितु, प्रियंका व अशोक ने दिखाया शानदार हुनर

 368 total views

  • महा वि० पोखरी में चतुर्थ वार्षिक कीड़ा महोत्सव का आयोजन

वाचस्पति रयाल @नरेन्द्रनगर।
नरेन्द्रनगर। विधानसभा नरेंद्रनगर के अंतर्गत पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय में 2 दिनों तक चली चतुर्थ वार्षिक कीड़ा महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

खेलों का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएल बैरवाण व विशिष्ट अतिथि दाताराम भट्ट, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशी वाला वर्मा व क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर राम भरोसे द्वारा हरी झंडी दिखाकर व रिबन काटकर किया गया।

क्रीडा प्रतियोगिता के प्रारंभ से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैरवाण, विशिष्ट अतिथि भट्ट तथा प्राचार्य डॉक्टर शशी वाला वर्मा व क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर राम भरोसे ने छात्र-छात्राओं को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। कहा कि खेल जहां शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाने में अहम हुआ करते हैं, वहीं आज के दौर में खेल रोजगार के भी प्रमुख साधन बनते जा रहे हैं।खेल अंतरराष्ट्रीय जगत में भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

कहा कि खेलों को खेल भावना से खेले जाने चाहिए। एक अच्छे खिलाड़ी से अनुभव प्राप्त करने के साथ उम्दा प्रदर्शन के गुर भी सीखने चाहिए।
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के सम्मान में महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के सौजन्य से सरस्वती वंदना, स्वागत गान के साथ गढ़वाली, पंजाबी और राजस्थानी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

खेलों में कु०अंकिता, कु०रितु कु०प्रियंका तथा अशोक ने शानदार हुनर का प्रदर्शन किया
कु० अंकिता ने 200 मी दौड़ व लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि बैडमिंटन में वे तीसरे स्थान पर रही।
वहीं कु०रितु ने चक्का फेंक में प्रथम भाला तथा गोला फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया, तो कुमारी प्रियंका ने भाला फेंक में प्रथम तथा चक्का फेंक और ऊंची कूद में दूसरा स्थान हासिल किया।

जबकि बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में व भाला फेंक में अशोक ने पहला स्थान प्राप्त किया।इन दोनों प्रतियोगिताओं में मनीष ने दूसरा व पवन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शतरंज प्रतियोगिता में कु० पूजा, शिवानी व साक्षी तथा कैरम प्रतियोगिता में कु० अक्षा, कृष्णा अंजलि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किये।

बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में कुमारी मीनाक्षी ने प्रथम, जबकि 200 मीटर दौड़ में अंजलि ने द्वितीय व प्रियंका ने तीसरा स्थान हासिल किया, चक्का फेंक में रितु ने प्रथम प्रियंका ने द्वितीय व कोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भाला फेंक में प्रियंका ने प्रथम, रितु व मीनाक्षी ने द्वितीय तथा तृतीय, गोला फेंक में कुमारी नेहा, कुमारी रितु,कुमारी कोमल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

जबकि ऊंची कूद में कुमारी काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में अंकिता,अंजलि और कुमारी रितु ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा बैडमिंटन में मनीषा व अक्षा ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि रस्सी कूद में कुमारी साक्षी, सिया व दीपिका ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जीएल बैरवाण, विशिष्ट अतिथि दाताराम भट्ट व प्राचार्य डॉक्टर शशी वाला वर्मा तथा क्रीडा प्रभारी डॉक्टर रामभरोसे द्वारा मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्रीमती सरिता देवी, डॉ मुकेश सेमवाल, डॉ वंदना सेमवाल , डॉक्टर विवेकानंद भट्ट ,डॉ सुमिता पंवार निर्णायकों की भूमिका में रहे।
श्रीमती रचना राणा,अंकित कुमार, रेखा नेगी, नरेन्द्र बिजल्वाण, नरेश रावत,रेखा नेगी, दीवान सिंह, मूर्ति लाल, राजेंद्र, आदि की व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *