762 total views
नरेन्द्रनगर। नगर के बाहरी क्षेत्र प्लास्डा-राजमहल बाईपास रोड पर किंनवाणी क्षेत्र में राजमहल से ऋषिकेश की ओर 300 मीटर आगे एक इनोवा कार संख्या यूके 14 टीए 1414 अनियंत्रित होकर पैराफिटों से टकराने के बाद 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल चालक चंद्र मोहन पुत्र होशियार सिंह उम्र 49 वर्ष को तत्काल श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चंद्र मोहन के अलावा वाहन में अन्य कोई व्यक्ति नहीं था।
इनोवा के पैराफिट से टकराने की आवाज सुनकर नजदीक किनवानी बस्ती के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना तत्काल नरेंद्रनगर पुलिस व प्रशासन को दी गई।
देर रात को घटित इस घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट मय पुलिस फोर्स, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचे।
गंभीर रूप से घायल चंद्र मोहन को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया, रात के अंधेरे के कारण रेस्क्यू करने में पुलिस और एसडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गंभीर रूप से घायल चंद्र मोहन को तत्काल वाहन के जरिए सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेस्क्यू अभियान में थाना अध्यक्ष भट्ट सहित एस आई मनीष नेगी,चौकी प्रभारी प्लासडा शिवराम, हरि राजेश कुमार, अमित, पुलिस कांस्टेबल पुष्कर रावत, सोहन सिंह,दीपक सेमवाल, जगबीर रावत आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।