1,461 total views
पूर्णानंद घाट पर अंतिम दाह संस्कार, बेटा उदित ने दी चिता को मुखाग्नि
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
सेवानिवृत्त अध्यापिका मंजुला मिश्रा के आकस्मिक निधन से जहां परिवार शोकाकुल है, वहीं ढालवाला-मुनकी रीति क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। मृदुला मिश्रा कुछ समय पहले अध्यापन क्षेत्र से सेवानिवृत हुई थी।
सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद वे ढालवाला मुनी की रेती स्थित सेवा निवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन की सदस्यता ग्रहण कर संगठन की ना सिर्फ गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी, बल्कि सदस्यों के हित में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया करती थी, यही वजह थी कि उन्होंने संगठन में अपनी विशेष पहचान बना डाली थी।
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी जबर सिंह पंवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर को अकस्मात हृदय गति रुकने से मंजुला मिश्रा का देहांत हो गया।
बताया कि उनकी मौत की खबर सुनकर जहां मंजुला मिश्रा के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं ढालवाला मुनी की रेती क्षेत्र सहित सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन में शोक की लहर छा गई।
संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता पंवार ने बताया कि उनका अन्तिम दाह संस्कार श्री पूर्णानन्द घाट ऋषिकेश में किया गया। उनके पुत्र उदित मिश्रा ने नम आंखों से मां की चिता को मुखागनि दी।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखते हुए,उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को कष्ट सहने तथा धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
संगठन के कोषाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने कहा कि श्रीमती मंजुला मिश्रा के निधन से संगठन एवं क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई होना असम्भव है। वे मृदुभाषी, लोकप्रिय,सामाजिक कार्यकत्री व संगठन प्रेमी महिला थीं।उनकी कमी सदैव संगठन को खलती रहेगी।
शोक व्यक्त करने वालों में शाखा अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार,भगवती प्रसाद उनियाल, हृदयराम सेमवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण,शंकरदत्त पैन्यूली,शिव दयाल उनियाल, सूरतानन्द पैन्यूली, गोपाल दत्त खंडूडी,राजेन्द्र सिंह भण्डारी,सौकार सिंह असवाल,अनुसूया प्रसाद पैन्यूली,प्रेमबहादुर थापा, खुशहाल सिंह राणा,विजेन्द्र सिंह रावत,विशाल मणि पैन्यूली,कान सिंह पुण्डीर, भगवान सिंह राणा,ओम प्रकाश थपलियाल, देवी प्रसाद रतूडी,सूरतसिंहचौहान,सूरत सिंह रावत,अब्बल सिंह चौहान,गोरा सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित थे।