जन शिकायतों को अधिकारी समय रहते करें निस्तारित: जिलाधिकारी मयूर

 317 total views

  •  जनता मिलन में 37 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का हुआ मौके पर निस्तारण

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय रहते हुए, प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं का निपटारा करें। जिला अधिकारी का कहना था कि शिकायतों का समय से निस्तारित किए जाने पर विभागों के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ती है,  ऐसा लगना भी चाहिए, क्योंकि विभाग जन समस्याओं के निराकरण के लिए ही हैं।

लिहाजा समस्याओं का समय से निस्तारण किए जाने पर जहां जनता में, विभाग की साख बढ़ती है, वहीं जनता के बीच विभागीय विश्वसनीयता बढ़ती है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के निराकरण में लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
इस मौके पर जनता मिलन कार्यक्रम में 37 शिकायतें दर्ज की गई।

जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर,शेष शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई कर निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

जनता दरबार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2022-2023 एवं 2023-24 में उनके द्वारा प्रस्तावित नैनबाग तहसील क्षेत्रान्तर्गत खनन प्रभावित गांवों को किसी भी योजना के माध्यम से धनराशि आवंटित नहीं की गई है।
इस मामले में जिलाधिकारी ने जल्द खनन अधिकारी को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

वहीं ग्राम पंचायत मयकोट विकासखंड भिलंगना निवासी मकानी देवी ने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग द्वारा डंप किए गए मलवे के कारण, उनके आवासीय भवन खतरे की जद में आ गये हैं,जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी लोनिवि घनसाली को तत्काल कार्रवाई करने के निर्दश देते हुए, प्रकरण से भलीभांति अवगत कराने के भी निर्देश दिए।

जौनपुर ब्लाक के ग्राम प्रधान मस्तराम नौटियाल ने ग्राम पंचायत मैड में पंचायत भवन की जरूरत को देखते हुए प्रशासनिक स्वीकृति और धनराशि की मांग की, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत बुडोगी के पवेंदर सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग चंबा द्वारा सफाई के दौरान जेसीबी से क्षतिग्रस्त हुई दुकान के मरम्मत हेतु शिकायत दर्ज करवाई, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी लोनिवि चंबा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सौंदकोटी मल्ली के गोविंद सिंह नेगी ने बादशाहीथौल तिराहे पर सड़क किनारे पेड़ को वन विभाग द्वारा, आधे काटे जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ टिहरी को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *