1,617 total views
- नशा, बुरी लत का नहीं बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की लत का होना चाहिए:गुरविंदर
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
युवाओं में दिनों-दिन बढ़ती जा रही नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी व सिविल जज जूनियर डिवीजन शम्भू नाथ सिंह सेठवाल के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की एनएसएस इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संजय कुमार के दिशा निर्देशन में कालेज सभागार में नशा मुक्ति व यातायात जन जागरूकता पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी।
वक्ताओं ने गोष्ठी में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे राष्ट्र की धरोहर हैं, युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया, बताया गया कि ड्रग्स और नशे का आदि होना, जीवन से हाथ धोना है, नशे की प्रवृत्ति से जहां युवा बर्बाद होते जा रहे हैं, वहीं सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न होता जा रहा है।
वख्ताओं ने कहा कि आज के युवा कल राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बन सकें, इसी धारणा के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे, छात्र-छात्राओं को जीवन की उच्च शिखर पर पहुंचने के प्रयास करने चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार उभान ने कहा कि युवा राष्ट्र की धरोहर हैं, वे स्वस्थ रह कर अपने बेहतर भविष्य बनाने के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संजय कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति को अपना कर स्वस्थ्य, सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण होता है। उनका मानना था कि नशा मुक्ति के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान निहायत ही जरूरी हैं। कहा कि समुदाय के रूप में नशे से लड़ने के उपाय ढूंढने और उन पर कार्य करने से देश-प्रदेश व क्षेत्र को नशा मुक्त करने में निश्चित ही सफलता हासिल होगी।
सुमन अस्पताल की वरिष्ठ डॉ०दीपाली ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है, इस समस्या का निदान जागरूकता फैलाने और युवाओं को अच्छी आदतों में ढालने से संभव है। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बोलते हुए एडवोकेट गुरविंदर सिंह का मानना था कि तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को अपनाने के बावजूद युवाओं सहित अधेड़ उम्र के लोगों में नशे की आदत के बजाय जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धात्मक आदतों को डालकर जहां जीवन सफल होगा वहीं राष्ट्र निर्माण को एक नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने कहा जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफलता की शिखर पर पहुंचे, शख्सियतों से प्रेरणा लेने की जरूरत होती है।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट व अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण ने नशा प्रवृत्ति से स्वास्थ्य एवं समाज को पहुंचने वाले नुकसान तथा यातायात के नियमों के महत्वपूर्ण नियमों की विशेष जानकारियां दी। और उम्मीद जताई कि सभी लोग खासकर युवा जो यातायात के नियमों की अवहेलना करते हैं, अपने और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यातायात के नियमों का पालन करते हुए,नशे से दूर रहने का संकल्प लेंगे।
इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एडवोकेट गुरविंदर सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संजय कुमार, अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण, महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार उभान, सुमन अस्पताल से डॉक्टर दीपाली, थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट,डॉ नताशा, डॉ विजय प्रकाश,डा०राजपाल रावत, डडा०सृचना सचदेवा, डॉ० संजय मेहर, डॉ०आशुतोष शरण, डॉ०नताशा,विशाल त्यागी, पीएलवी उषा कैन्तुरा, सरिता कोठियाल, अजय पुंडीर आदि बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।