परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम के उद्बोधन से महाविद्यालय पोखरी हुआ रोमांचित

 3,550 total views

वाचस्पति रयाल @नरेन्द्रनगर।
राजकीय महाविद्यालय पोखरी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख महाविद्यालय पोखरी के छात्र-छात्राएं व कॉलेज स्टाफ रोमांचित हो उठा।

महाविद्यालय पोखरी की प्राचार्य डॉक्टर शशि बाला वर्मा व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० राम भरोसे ने कहा कि पीएम के परीक्षा पर चर्चा पर सीधे प्रसारण संवाद से महाविद्यालय स्टाफ और छात्र -छात्रायें न सिर्फ प्रभावित हुए हैं, बल्कि जीवन में सफलता का सार भी सीखने को मिला है।
कहा कि छात्रों के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो खास टिप्स दिए हैं, उनका अनुकरण कर व्यक्ति जीवन की ऊंचाइयों को छू सकता है।
मोदी जी का यह कथन की राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसा लक्ष्य हो जिस पर वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां गर्व महसूस कर सकें, सचमुच जीवन के प्राकाष्ठा पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करने वाला है।

कॉलेज की प्राचार्य सहित स्टाफ ने उच्च शिक्षा निदेशक का आभार व्यक्त किया, कि उनके पत्र निर्देशों का पालन करते हुए,सीधा प्रसारण देखकर जीवन में बहुत कुछ सीखने के टिप्स, लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे।
उक्त कार्यक्रम के सीधा प्रसारण महाविद्यालय सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से संचालित किया गया।
इस मौके पर प्रयोगशाला सहायक अंकित कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 राम भरोसे, श्रीमती सरिता देवी, डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० बंदना सेमवाल, , डॉ० सुमिता पंवार, रचना राणा, वरिष्ठ सहायक,रेखा नेगी, अंकित कुमार,अमिता,नरेन्द्र बिजल्वाण,नरेश रावत, दीवान, सुनीता, मूर्ति लाल,राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *