धूम सिंह नेगी-अध्यक्ष व धमांदा पीटीए के कोषाध्यक्ष निर्वाचित

 830 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में पीटीए का नया गठन कर दिया गया है।
नरेंद्रनगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में आयोजित पीटीए की बैठक में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गहमागहमी के बीच शुरू हुई पीटीए के गठन में धूम सिंह नेगी को अध्यक्ष तथा जगत सिंह धमांदा को सर्वसम्मत से कोषाध्यक्ष पद पर चयनित किया गया।
वर्ष 2023-24 के लिए गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर नेगी व कोषाध्यक्ष पद पर धमांदा के अलावा उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह तथा सचिव पद पर (पदेन) श्रीमती सुधा रानी को सर्व समिति से चुन लिया गया है।

पीटीए के नव निर्वाचित अध्यक्ष धूम सिंह नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नयी कार्यकारिणी विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने व छात्र हित में अभिभावक निधि का सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित कर उपयोग करेगी। नवीन कार्यकारिणी में इस तरह का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है।

अभिभावकों ने छात्रों के कॉलेज आवागमन में हो रही असुविधाओं पर भी चर्चा की, इसके समाधान के लिए कॉलेज के लिए बस संचालन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और सुझाव बैठक में रखे गए।
कालेज प्राध्यापकों ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाये जाने, कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्तियों यथा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के बारे में अभिभावकों को जानकारी के साथ प्रचार- प्रसार में सहयोग किये जाने की विशेष अपील की, ताकि महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण प्रभावी व रोचक बन सके।

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल पुंडीर, नरपाल सिंह भंडारी ,यशपाल सिंह राणा, भाग सिंह पुंडीर , गुड्डी देवी, अंजली ,बुद्धि सिंह, श्वेता भट्ट ,विक्रम सिंह ,डॉ सुधा रानी,डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल , डॉ सृचना सचदेवा, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ चेतन भट्ट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *