लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 1,162 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीम देवेंद्र सिंह नेगी ने तहसील में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य मकसद बताते हुए उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव ही लोकतंत्र की बड़ी विशेषताओं में शुमार की जाती है।

उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए, सभी दलों का सहयोग जरूरी है। ताकि चुनाव में लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा कायम रहे। उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बैठक में बताया कि नरेंद्र नगर विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 91 हजार से अधिक है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा में पोलिंग बूथों की संख्या 170 से बढ़कर 172 हो गई है।
बढ़े हुए बूथों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली द्वितीय तथा राजीव गांधी सेवा केंद्र खंडवाला गांव शामिल हैं।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गए।
उप जिलाधिकारी ने सरकार व शासन की मंशा को साफ करते हुए कहा कि एक जीवट व जीवंत लोकतंत्र की विशेषता,मतदान में सब की भागीदारी को दर्शाता है।

लिहाजा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सरकार व शासन स्तर से किये जा रहे प्रयासों के अलावा भी जागरूक लोग व जागरूक प्रतिनिधि सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करवाने हेतु राजनीति दलों से स्वस्थ पहल करने की अपील की।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठतम नेता राजपाल सिंह पुंडीर,कांग्रेस के जयपाल सिंह नेगी, राजेंद सिंह गुसाईं व बालम सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *