2,337 total views
- राजकीय इंटर कॉलेज केसरधार में युवा संसद का आयोजन
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राजकीय इंटर कॉलेज केसरधार में युवा संसद का आयोजन किया गया। युवा संसद का यह मानसून सत्र था। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं उनको संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी से अवगत कराना था।
मानसूनी संसद सत्र के आयोजन का मकसद यह भी था कि बच्चे एक दूसरे के विचारों का सम्मान करना सीख सकें। तथा वे जान सकें कि जनता द्वारा चयनित प्रतिनिधियों को संसद में किस तरह के कार्य करने होते हैं।
युवा संसद का नया मानसून सत्र सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष के अनुरोध पर नए सांसदों का एक दूसरे से परिचय करवाया गया।
युवा संसद प्रारंभ होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच अनेक विषयों पर चर्चा की गई।चर्चा के मुख्य विषय महिला सुरक्षा, महंगाई, अग्नि वीर योजना,तेल, दाल व खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों सहित अनेकों विषय शामिल थे।
महिला सुरक्षा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व 4 साल की अग्नि वीर योजनाओं पर विपक्ष ने सरकार को हर तरफ से घेरना शुरू किया। जोरदार बहस और हंगामे की नौबत को देख अध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्रवाई को स्थिगित कर दिया।
प्रधानमंत्री की भूमिका में अनीश, विपक्ष की नेता राधिका पुंडीर के अलावा शिवानी प्रमिला व निशा आदि थे, जिन्होंने विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाई।
अध्यक्ष संजना ,रक्षा मंत्री याशिमा, पेट्रोलियम मंत्री जोशी का एवं महिला बाल विकास मंत्री की भूमिका साक्षी ने निभाई।
विद्यार्थियों का मार्गदर्शन श्रीमती विमला पंत एवं नवीन चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरविंद कोठियाल के अलावा विद्यालय की शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।