क्षेत्रीय खाद्य पदार्थों से एनीमिया का उपचार संभव: डॉ तिलारा

 340 total views

 

वाचस्पति रयाल@ नरेंद्रनगर।

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीएससी गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद ने राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के क्रम में एनीमिया प्रबंधन एवं बचाव विषय पर पीटीसी के समीप स्थित काण्डा गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के बारे में कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर विक्रम बर्त्वाल ने प्रेस को उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम कांडा में,ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ सोनी तिलारा ने महिलाओं को एनीमिया के कारण,लक्षण तथा पहचान, प्रभाव एवं उपचार के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई । विभाग की छात्रा आयुषी गंगोटी द्वारा पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से महिलाओं को लौह तत्व से भरपूर क्षेत्रीय उन खाद्य पदार्थों के विषय में जानकारी दी गई, जिनका प्रयोग एनीमिया के उपचार एवं रोकथाम में किया जा सकता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा आर के उभान ने बताया कि पोषण शिक्षा कार्यक्रमों का एनीमिया की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा भंडारी, भागेश्वरी डोभाल तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *