1,955 total views
- राष्ट्र के लिए प्रेरणा हैं पूज्य बापू व शास्त्रीजी: प्रमुख भंडारी
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राष्ट्रपिता पूज्य बापू व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उच्च प्राथमिक विद्यालय ओडारखेत व राजकीय महाविद्यालय पोखरी में धूमधाम से मनाई गयी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय ओडारखेत में देश के दो महान विभूतियों -पूज्य बापू गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
ग्रामीण क्षेत्र के तीन विद्यालयों (प्राथमिक ओडार खेत व प्राथमिक बसूई)के नन्हें -मुन्ने छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी व अन्य वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को गांधी जी के सत्य अहिंसा तथा शास्त्री जी के आदर्श मूल्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी और शास्त्री जी राष्ट्र के लिए प्रेरणा हैं।
इस मौके पर अपनी ओर से कार्यक्रम आयोजित करने वाले ज्ञान सिंह रावत की सभी ने जमकर प्रशंसा की।कार्यक्रम के आयोजक ज्ञान सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण के साथ मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत,प्रधान मंजू कोठियाल, पूरन सिंह रावत, प्रधानाध्यापक मदनपाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में प्राथमिक की प्रधानाध्यापिका अनीता उनियाल, विजयलक्ष्मी, जगदीश प्रसाद नौटियाल, दिनेश प्रसाद रतूड़ी,पुष्पा चौहान,शकुंतला चौहान तथा ममता पांडे सहित तीनों विद्यालयों के स्टाफ सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
उधर राजकीय महाविद्यालय पोखरी में विगत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को *स्वच्छ भारत दिवस* मनाया गया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण के साथ सभी ने देश की दोनों महान विभूतियां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वाद्य यंत्रों के साथ पूज्य बापू की प्रिय राम धुन गाई गई, इस दौरान विद्यालय का वातावरण रामधुन के साथ राम मय हो गया।
एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किए गए क्रियाकलापों की संपूर्ण कार्य वृत का समूचा व्यौरा सभी के सम्मुख रखा।
कार्यक्रम की थीम पर सफाई करते हुए 140 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा ने छात्र-छात्राओं सहित तमाम उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य बापू तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और मूल्यों को समझते हुए,उनका अनुसरण करने की जरूरत है।
इस दौरान प्राचार्य ने एनएसएस की स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर नरेंद्र बिजल्वाण, अंकित,मीनाक्षी,मानसी, दिया, पूजा,अंजना, निकिता, अनीशा, कोमल, प्रीति तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं व स्टाफ मौजूद था।