477 total views
- खेल-मेल के ये मेले युवाओं के भविष्य बनाने में सक्षम- मंत्री सौरभ बहुगुणा
- स्व० एचएन बहुगुणा की कार्य शैली झलकती है सौरभ में- मंत्री उनियाल
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में आयोजित होने वाले खेलों का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा व मेले के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल ने खेल झंडा फहराने व रिबन काटने के साथ किया।
इस मौके पर नगर के मुख्य बाजार में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया । मुख्य अतिथि बहुगुणा तथा सुबोध उनियाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
आइटीबीपी बैंड के अगुवाई में मार्च पास्ट के साथ छात्र-छात्राओं ने सड़क पर बने, मुख्य अतिथि मंच के सामने छोलिया नृत्य व देश की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित लोक कला व नृत्य के प्रदर्शन के साथ मार्च पास्ट का समापन हुआ।
खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन के बाद पंडाल में आयोजित समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के धरोहर हैं। इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का दायित्व है। ये मेले संस्कृति और सभ्यता के द्योतक के साथ -साथ क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
बहुगुणा ने कहा कि खेल-मेल के ये मेले संस्कृति-सभ्यता को बचाए रखने और युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागतगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल खिलाड़ियों के अंदर जीत की भावना एवं टीम स्पीड को उजागर करता है । उन्होंने कहा बच्चे खेलों के प्रति अपना रुझान बढ़ाएं, क्योंकि नशे की ओर तेजी से अभ्यस्त होते युवा यदि किताबों को भविष्य निर्माणऔर राष्ट्र प्रगति के तौर अपनाएंगे तो उत्तराखंड के भविष्य निर्माण के साथ राष्ट्र की प्रगति का एक बड़ा सपना हम सब साकार होते हुए अपने सामने देख सकेंगे। कहा खेल ही देश की नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण है।
मेला के मुख्य संयोजक सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि सौरव बहुगुणा तथा समस्त क्षेत्रीय जनता एवं खेल से जुड़े लोगों की तरफ से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
सुबोध उनियाल ने सौरभ बहुगुणा को भविष्य की राजनीति का कर्ण धार बताते हुए कहा कि , एक दिन सौरभ बहुगुणा, राजनीति के क्षेत्र में दैदीप्यमान नक्षत्र की तरह अपनी चमक बिखेरेंगे।
वन मंत्री उनियाल ने कहा कि सौरभ बहुगुणा में हिमालय पुत्र स्वर्गीय एच एन बहुगुणा की कार्य शैली झलकती है। जो राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है।
इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए , मेला समिति से जुड़े सभी सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा मेला संपन्न की व्यवस्थाओं में प्राण-प्रण से जुड़े व जुटे रहने पर आभार जताया।
इस अवसर पर इंडियन प्लेयर मनदीप कुमार ,हॉकी एशियन गेम्स मेडलिस्ट अनवर खान, मेला सचिव देवेंद्र सिंह नेगी, सभासद साकेत बिजल्वाण,वॉलीबॉल संयोजक दिनेश उनियाल, नरपाल भंडारी, मनोज भंडारी, यशपाल सिंह राणा, राजपाल पुंडीर ,विक्रम सिंह रावत ,महेश गुसाई ,दिनेश गुसाईं आदि खेल समिति के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में मोक्षदा तथा जेडीएम दिल्ली के बीच खेला गया।
मोक्षदा ने दिल्ली को 25-7 और 25-9 के दो सेटों में पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया।