896 total views
- तहसील नरेंद्रनगर पहुंचकर दर्ज कराया विरोध
- एसडीएम को संबोधित ज्ञापन, तहसीलदार को सौंपा
वाचस्पति रयाल@नरेंद्रनगर। विकासखंड नरेंद्रनगर के कोडारना क्षेत्र में वर्ष 2021 में लगाए गए बायोमेडिकल वेस्टीज प्लांट के प्रदूषण से गुस्साए कोडारना वासियों ने इस प्लांट को हटाए जाने की मांग को लेकर नरेंद्र नगर पहुंचकर जबरदस्त विरोध जताया है।
श्रीमती सुमन नैथानी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग व देवप्रयाग/नरेंद्रनगर के जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल के नेतृत्व में कोडारना के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल उक्त प्लांट के विरोध स्वरूप नरेंद्रनगर पहुंचा। उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन, उनके सरकारी कार्य से बाहर रहने के कारण, तहसीलदार नरेंद्रनगर, अयोध्या प्रसाद उनियाल को सौंपा गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ग्राम- कोडारना में वर्ष 2021 में लगे बायो मेडिकल वेस्टिज प्लांट से प्रदूषित धुंवा के कारण गांव के ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर, इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है, इतना ही नहीं, मेडिकल वेस्टीज प्लांट के समीप पीने के पानी की टंकी लगी है, जिसका पानी भी प्रदूषित हो रहा है।
ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि गांव व आसपास का वातावरण उक्त प्लांट की वजह से निरंतर प्रदूषित हो रहा है एवं स्थानीय बुजुर्ग, बच्चों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया कि इसके कारण कुछ लोग बीमार भी पड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त प्लांट एक सप्ताह के अंदर सरकार बंद अथवा अन्य जगह स्थानांतरित नहीं करती है, तो नगर कांग्रेस पार्टी व ग्राम कोडारना के समस्त ग्रामीणों के द्वारा धरना/ प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
उक्त मेडिकल वेस्टीज प्लांट को हटाने का विरोध करने, तहसील नरेन्द्रनगर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोषित होकर सरकार के विरोध में तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की।
ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उच्च अधिकारी को तत्काल स्थिति से अवगत कराते हुए संबंधित ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई हेतु उन्हें प्रेषित कर देंगे।
ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र नगर व देवप्रयाग के जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम असवाल, श्रीमती सुमन नैथानी -महिला जिला अध्यक्ष देवप्रयाग , अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील आर्य,नवीन कोठारी नगर अध्यक्ष तपोवन, अनिल रावत नगर अध्यक्ष मुनि की रेती, सरस्वती जोशी नगर अध्यक्ष महिला मुनि की रेती, अंशुल त्यागी पुरवा दून जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, भगवान सिंह नेगी, महेंद्र भट्ट-डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष, करतार सिंह नेगी नगर अध्यक्ष डोईवाला, आशीष भट्ट,अनीता, ममता, विमला, मीणा व पुष्पा आदि मौजूद थे।