2,741 total views
- कलाकारों ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर लीला में फूंकी नई जान
वाचस्पति रयाल @नरेन्द्रनगर।
यहां स्थित नगर पालिका के सोबन सिंह नेगी सामुदायिक विकास भवन परिसर में प्रभु श्री राम की 66 वीं लीला का मंचन देखने को दर्शकों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है।
शनिवार की रात्रि को लीला के तीसरे दिन प्रभु श्री राम की बारात की झांकी, राम-सीता विवाह, अयोध्या कांड व राजभंग लीला के दृश्यों में विभिन्न भूमिका निभाते हुए सभी पात्रों ने शानदार कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
शहर व शहर के आसपास सहित दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण भी प्रभु राम की लीला को श्रवण करने नरेंद्र नगर पहुंच रहे हैंं।शनिवार रात्रि को प्रभु राम की बारात की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया।
बारात में मौजूद युवक-युवतियां व बुजुर्ग भी गाजे-बाजे की थाप पर खूब नाचते थिरकते रहेमाननिभा रहे में निभा रहे अदा कर रहे। पटाखों के गड़गड़ाहट के बीच ,प्रभु राम के जय उद्घोष के नारों से शहर गूंज उठा।
इस बार की लीला के मंचन की खासियत यह है कि, लीला के मंचन में राम,सीता, लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न जैसे पात्रों की भूमिका में,बालिकाएं बखूबी रोल निभा रही हैं, और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को बेहद प्रभावित कर रही हैं। इससे लीला की भव्यता में चार चांद लगते दिखाई दे रहे हैं।
प्रभु राम व माता सीता के विवाह के दृश्य को देख दर्शक अभिभूत हो कर,खुशी में झूम उठे। तृतीय रात्रि को अंतिम दृश्य राजभंग लीला के मंचन तक राम भक्तों से पंडाल खचाखच भरा रहा।
दूर-दूर के गांव से लीला का मंचन देखने आए आस्थावान राम भक्त रात भर लीला के मंचन को अंतिम दृश्य तक पंडाल में जमे रहे।
छः बालिका कलाकारों सहित धूम सिंह नेगी, तेजराम सेमवाल, द्वारिका प्रसाद जोशी,विकास उनियाल, हितेश जोशी की कला ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी कि लोगों कलाकारों के मुरीद हो चुके हैं।
उधर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष व रामलीला समिति के संरक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार , अध्यक्ष रमेश असवाल व संरक्षक मंडल के सदस्य विनोद गंगोटी ने कलाकारों के कला की सराहना करते हुए कहा कि इस बार नन्हीं बालिकाओं ने, विभिन्न पात्रों का किरदार निभाते हुए बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर लीला की भव्यता को बढ़ा दिया है।
अध्यक्ष, संरक्षक व संरक्षक मंडल की सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों से प्रभु राम की लीला का मंचन देखने व सुनने के लिए , जनता से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रभु राम की लीला का मंचन देख व सुनकर पुण्य का लाभ कमाएं।
हारमोनियम के पारखी राकेश बहुगुणा व तबले पर पवन ड्यूंडी की बेहतरीन संगत कलाकारों की कला में नई जान डाल रही है।
वहीं मंच संचालन का कार्य महेश गुसाईं निरंतर संभाले हुए हैं।