2,475 total views
वाचस्पति रयाल @नरेंद्रनगर। पट्टी दोगी के केंद्रीय स्थल पाव की देवी में मां बागेश्वरी के भव्य मंदिर निर्माण के उद्देश्य से भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस पावन अवसर पर, मंदिर परिसर में पट्टी दोगी क्षेत्र के हर कोने से आस्था का ऐसा जन सैलाब उमड़ पड़ा कि सैकड़ों की क्षमता वाला मंदिर परिसर भीड़ के सामने छोटा पड़ गया।
मंदिर पुजारी व क्षेत्र के कुल पुरोहित रंगीलाल रयाल व हिमांशु रयाल, सुदामा रयाल तथा सुरेंद्र रयाल ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी के हाथों पूजा अर्चना कर भूमि पूजन की रस्म पूरी की।
भूमि पूजन के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मां बागेश्वरी के मंदिर निर्माण को लेकर क्षेत्र वासियों का उत्साह और दान देने की होड़, आस्था के केंद्र मंदिर निर्माण की भूमिका में नि: संदेह प्रेरणादायक है। मंदिर निर्माण में क्षेत्र की एकता व दान देने की प्रवृत्ति की ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने मुक्त कंठ प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में दोगी क्षेत्र में जो विकास हुआ, उसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि मंत्री की तबीयत ठीक ना होने की वजह से वे ,उनके प्रतिनिधि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगबीर सिंह के हाथों, मांगों से संबंधित ज्ञापन मंत्री के प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी को सौंपा गया।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगबीर सिंह जेठुड़ी ने मुख्य अतिथि सहित बाहर से आए आगंतुक, मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर हम हिंदुओं की सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक विरासत है, ये मंदिर सनातन धर्म के प्रतीक हैं। इनको सजाना संवारना हम सब का कर्तव्य है।
इस मौके पर उन्होंने दानदाताओं का भी आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि जिस तरह का उत्साह आज भूमि पूजन के अवसर पर देखने को मिल रहा है, उससे यह विश्वास पैदा हो रहा है कि,अनुमानित डेढ़ करोड़ से अधिक की धनराशि से बनाए जाने वाला मां बागेश्वरी का मंदिर निर्माण अगले 1 वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।
इस मौके पर कर्नल (सेनि०) बलवीर सिंह कबसूड़ी ने कहा कि मंदिर हमारे आस्थाओं के केंद्र हैं। ये सनातन धर्म के प्रतीक हैं। कहा कि हम तभी सनातनी कहलायेंगे, जब अपनी गौरव गाथा के पौराणिक मंदिरों को आस्था के साथ अक्षुण्ण बनाए रखेंगे, इनका संवर्धन व संरक्षण हम सब का धर्म व कर्तव्य है।
इस मौके पर सोबन सिंह कैंतुरा, अर्जुन सिंह दंवाण, दिनेश भट्ट, पूर्व प्रधान भगवान सिंह जेठुड़ी ने भी सभा में विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के पीआरओ धर्मेंद्र उनियाल,रघुवीर सिंह चौहान उर्फ मिंटू, रमेश सिंह पुंडीर,आर्किटेक्ट रमेश सिंह जेठुड़ी, प्रधान ग्राम पंचायत नाई लक्ष्मी देवी, दीवान सिंह जेठुड़ी, दर्मियांन सिंह जेठुड़ी,प्रीतम सिंह जेठुड़ी,शोबन सिंह कैन्तुरा व कीर्तन मंडली के अध्यक्ष शकुंतला दंवाण सहित कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद थी।
कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के सचिव गजेंद्र सिंह राणा ने किया।
भूमि पूजन के इस पावन दिवस पर विशाल भंडारे के रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।
- जब किलकारी से गूंज उठा, मां बागेश्वरी मंदिर का परिसर
इस मौके पर खास देखने योग्य बात यह रही कि जैसे ही ढोल दमाऊ के पारखियों ने मां बागेश्वरी का जागर प्रारंभ किया, देखते ही देखते ढोल दमाऊ की थाप पर मां बागेश्वरी कई महिलाओं पर अवतरित हो, नाचने लगी।
नाचती-थिरकते मां बागेश्वरी की पश्वा महिलाओं की किलकारियों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
मंदिर परिसर का पूरा पंडाल मां की भक्ति में रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था।
डेढ़ करोड़ से अधिक लागत से बनने वाले मंदिर के लिए, दानदाताओं ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के दिन तक 31 लाख की धनराशि दान स्वरूप प्रदान की।