107 total views
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
श्री येदियुरप्पा (78) ने इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में अपने इस्तीफे के फैसले की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों, विशेष रूप से उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र शिकारीपुर के लोगों, ने उनके पांच दशक से अधिक समय के राजनीतिक जीवन के दौरान उन्हें भरपूर स्नेह और प्रेम दिया।
श्री येदियुरप्पा ने कहा, “मेरी योजना आज शाम को मेरा इस्तीफा कर्नाटक के राज्यपाल टी सी गहलोत को सौंपने की है।”
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी तरह मदद करने और सहयोग देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद भी दिया।