प्रधान संघ ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से की मुलाकात

 197 total views

 पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिये जाने की मांग

मुूजाहिद अली

सितारगंज।  सितारगंज कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण परिवहन श्री यशपाल आर्य से उनके आवास पर प्रधान संघ ने मुलाकात की और वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में पति पत्नी में से केवल एक को ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिए जाने का प्रावधान है उसके स्थान पर हरियाणा पंजाब एवं राजस्थान में जहां पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 60 वर्ष से अधिक के पति पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ दिया जाए के संबंध में माननीय मंत्री जी से वार्ता की तथा वर्तमान में पति-पत्नी जिन्होंने उत्तराखंड में दोनों ने पेंशन लगा रखी थी उनकी दोनों की पेंशनो को सरकार द्वारा रोक दिया गया है और पति पत्नी में दोनों के खातों में आए हुए पैसे की रिकवरी की जा रही है जिस कारण दोनों पति पत्नी के खातों पर कोई पेंशन सरकार द्वारा नहीं डाली जा रही है माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि इस तरह की रिकवरी सरकार द्वारा ना की जाए और तत्काल जिनके खातों में पेंशन वृद्धावस्था नहीं आ रही है उनमें शीघ्र पेंशन की राशि डलवाई जाए जिस हेतु माननीय मंत्री जी द्वारा ठोस आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस पर कुछ ना कुछ ठोस निर्णय सरकार द्वारा निकाला जाएगा
इस माैके पर भास्कर संभल प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन, पवन शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रधानसंघ बाजपुर,आनंद मोहन जोशी ग्राम प्रधान क्षेत्र जगदीश अटवाल सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *