183 total views
Uttarakhand Election 2022। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दल जनता के बीच अपनी पैठ बनाने को लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर हैं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। इसके बाद कुछ देर बंद कमरे में उनकी बातचीत चली। मुख्यमंत्री केजरीवाल और अजय कोठियाल आटो में बैठकर हरिद्वार की सड़क पर निकल पड़े। पत्रकारों से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें। चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे एक मौका देने के लिए कहता हूं, फिर आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा, किसी भी पार्टी में ये कहने की हिम्मत नहीं होती कि हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी, लेकिन हम ऐसा कह रहे हैं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से लेकर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे।
अब केजरीवाल ने किया मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का वादा
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली के बाद अब मुफ्त तीर्थ योजना का दाव चला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी तीर्थ योजना शुरू करेंगे। अयोध्या, अजमेर शरीफ, करतार साहेब के मुफ्त दर्शन कराए जाएंगे।