127 total views
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों चुनाव की रणभेदी बज गई है। पांचों राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड में
21 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना।
28 से शुरू होंगे नामांकन।
एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को देखते हुए आज शनिवार को राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।
वहीं 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के कार्यक्रम संवाददाता सम्मेलन में जारी किये जाएंगे। कोविड की रोकथाम के नियमों के मद्देजर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भवन के बड़े कक्ष में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोवा में विधानसभा की चालीस सीटें हैं, जबकि पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और उत्तराखण्ड में विधानसभा के 70 निर्वाचन क्षेत्र हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं।