163 total views
रुद्रपुर। उत्तराखंड में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं इस चुनावी माैहाल में सामाजिक साैहार्द को बिगाड़ने की भी साजिश रची जा रही है। मामला उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर का है जहां माहौल बिगाड़ने के प्रयास में शहर के बीचों बीच गगन ज्योति बारात घर के सामने शरारती तत्वों ने खाली प्लाट पर गोवंश काटकर फेंक दिया। इससे हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया।
मौके पर पहुंचकर लोगों ने प्रदर्शन किया। तनाव बढ़ने के बाद मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए। प्रदर्शकारियों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शकारी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दाैरान हिंदूवादी संगठनों की पुलिस से तीखी नोंकझोक होती रही। लोगों ने चेताया कि यदि 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इधर, लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह बारात घर के सामने खाली प्लाट पर कुत्ते भोंक रहे थे। इसी दाैरान किसी व्यक्ति को गोवंश के टुकड़े पड़े हुए नजर आए। इसकी सूचना उसने 112 पर पुलिस को दी। इधर सूचना पर हिेंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर भी पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
इस बीच विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई भाजपाई भी मौक़े पर पहुंच गए। सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच कांग्रेस से जुड़े कई लोग भी मौक़े पर पहुँच गए। बताते हैं पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेसियों में विवाद हो गया। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों का बीच-बचाव किया।
बढ़ती भीड़ को देख पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को तितर बितर किया। एसएसपी के 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश करने के आश्वासन पर गोवंश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।