राहत: कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी

 80 total views

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार गिरावट के बीच बीते 24 घंटे में एक लाख 21 हजार 456 सक्रिय मामले घटे हैं, वहीं इस दौरान 1733 लोगों की मौत हुई है।
इस दरम्यान देश भर में 57 लाख 42 हजार 659 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही बुधवार सुबह सात बजे तक एक अरब 67 करोड़ 29 लाख 42 हजार 707 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान एक लाख 61 हजार 386 नये मामले सामने आए है।

इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,21,456 घटकर 16 लाख 21 हजार 603 रहे है। सक्रिय मामलों की दर इस वक्त 3.90 फीसदी है। इस बीच दो लाख 54 हजार 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत पहुंच गयी है। देश में अब तक तीन करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग कोरोना को मात दे चुके है। इस दौरान 1733 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई।
मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर स्थिर है। देश में पिछले 24 घंटे में 17 लाख 42 हजार 793 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 73.24 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *