153 total views
देहरादून। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने भाजपा सरकार को युवा विरोधी करार देते हुए कहा यह सरकार कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। कहा किसी भी देश एवं प्रदेश का युवा प्रदेश के विकास की रीढ़ होता है। लेकिन उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने युवाओं को अलग-थलग छोड़ रखा है । वर्तमान में प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है लेकिन भाजपा को इससे कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा युवा रोजगार हासिल करता है तो वह अपने परिवार की आजीविका को अच्छे से चला पाता है और अपने परिवार का पालन पोषण कर पाता है लेकिन सरकार ने रोजगार सृजन की दिशा में आँखें मूद रखी हैं ।
उन्होंने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने की उत्तराखंड में जो शुरुआत कांग्रेस की सरकार के समय हुई आज तक उसको आगे नही बढ़ाया गया है। चारधाम यात्रा को पूरे देश से लोग उत्तराखंड में आते हैं लेकिन यात्रा की व्यवस्थाओं में बड़ी खामियां देखने को मिलती है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार चार धाम यात्रा को लेकर कितनी संजीदा है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा उत्तराखंड का नौजवान यह प्रण लें कि उन पर भाजपा सरकार ने जो अन्याय किया उसका बदला वोट की चोट से दें, और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएं।
युवा नेता ने कहा उत्तराखंड स्वाभिमानी लोगों की आवाज को धार देने का काम कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कर रहा है और जब 10 मार्च के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तभी प्रदेश का चहुमुंखी विकास होगा और पुनः खुशहाल प्रदेश विकसित होगा।
इस मौके पर एडवोकेट शिवा वर्मा, मीडिया संयोजक युवा कांग्रेस ,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू हसन, अधिवक्ता गौरव सेठ , अक्षय चावला,हन्नी गोगिया, अभिषेक ठाकुर,अधिवक्ता शशांक सहदेव ,अधिवक्ता अभिमन्यु शर्मा,गौतम सोनकर महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,बिट्टू थापली प्रदेश महासचिव ,विकेश नेगी, प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस ,सिद्धार्थ वर्मा अध्यक्ष धरमपुर विधानसभा युवा कांग्रेस आदि मौजूद रहे।