ब्रेकिंग: मातृभूमि में गरजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

 450 total views

टिहरी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी दलों का प्रचार अंतिम दाैर में है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड में हुंकार भरी। उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा।

हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान

टिहरी में आयोजित जनसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी पहचान हिंदू से ही होती है।

योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। यूपी में अपराधियों पर कठाेर कार्रवाई की गई जिससे आज अपराधियों में खाैफ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे है।

यूपी में हर तीसरे दिन होता था दंगा

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले हर तीसरे दिन में दंगा होता था। 2017 से पहले गंभीर असुरक्षा थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। पहले बेटियां असुरक्षित थी, व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज अपराधी जेल को सुरक्षित मानने लगे है। योगी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

One thought on “ब्रेकिंग: मातृभूमि में गरजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *