354 total views
पाैड़ी। कल होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ० विजय कुमार जागदण्ड ने जनपद पौड़ी की समस्त 6 विधान सभाओं में होने वाले निर्वाचन हेतु सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से मतदान दिवस पर मतदान करें, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिये मतदान करना मतदाता का अधिकार एवं कर्तव्य है, उन्हें अपने मताधिकार से वंचित नही बल्कि मतदान करके दिये गये हक का उपयोग करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी मतदाताओं को विगत 2 माह से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों से मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है, कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। प्रशासन शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करने को पूर्णत तयार है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्ध है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 947 पोलिंग बूथों पर सभी Assured Minimum Facilities सुनिश्चित करा ली गई हैं तथा इसके अतिरिक्त जनपद पाड़ी की सभी 06 विधान सभाओं में 10 आदर्श पोलिंग बूथ, 06 सखी बूथ भी बनाये गये हैं। जिनमें दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ध्यान रखते हुये व्हील चेयर, बैसाखी और वॉकर की सुविधा प्रदान की गयी है तथा जनपद पौडी के अन्तर्गत 21000 से अधिक नये युवा मतदाता, मतदान के अधिकार का प्रथमबार उपयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की दी गयी कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी मतदाता, सुबह 08ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग करें और देश के इस महापर्व में अपनी भागीदारी करें।