352 total views
देहरादून । फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार गुरूवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलने पहुंचे। अक्षय ने सीमाद्वार आईटीबीपी परिसर में संजय अरोरा, डीजी आईटीबीपी और बल के जवानों से मुलाकात की और परिवार के सदस्यों और बच्चों से बातचीत की।
एक नवनिर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद अक्षय ने कैंपस में सेंट्रल स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने अक्षय के फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिटटी’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान इस गाने को आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियल ने गाया।
आईटीबीपी के लिए अक्षय का प्यार उन्हें पिछले वर्षों में कई बार हिमवीर के पास खींच लाया है। अक्षय ने जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग के दौरान 2017 में कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी कर्मियों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला था। उन्होंने अगस्त, 2017 में बल मुख्यालय, नई दिल्ली में आईटीबीपी कर्मियों के साथ समय बिताया था।