भाजपा कर सकती है ईवीएम में छेड़छाड़ : हरीश रावत

 759 total views

देहरादून।  कांग्रेस नेता हरीश रावत ने  आरोप लगाया कि हार के डर से भाजपा इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ कर सकती है।
 रावत चुनाव के बाद भी लालकुआं में सक्रिय हैं। शुक्रवार को उन्होंने हल्दूचौड़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा हार से डरी हुई है और ऐसे में वह कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कुछ भी संभव है।

उन्होंने कहा कि वह चुनाव के बाद लगातार लोगों से मिल रहे हैं और मतदान को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। यही कारण है कि उन्होंने अभी से एक चुने हुए मुख्यमंत्री के बतौर व्यवहार करना शुरू कर दिया है। वह इस दौरान तमाम तरह की घोषणायें भी कर रहे हैं।
उन्होंने ईवीएम को लेकर भाजपा पर सवाल उठाये और लोकतंत्र के प्रहरियों से इस पर नजर बनाये रखने की अपील की और कहा कि कांग्रेस भी इसको लेकर सजग व सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ईवीएम में छेड़छाड़ के साथ ही उसे बदलने का काम कर सकती है।
मुख्यमंत्री के मामले में हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस हाईकमान की सिफारिश पर ही प्रदेश में मुख्यमंत्री का चयन होगा।
हरीश रावत ने  48 सीट जीतने का दावा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *