ईम्पार्ट संस्था ने आयाेजित पॉच दिवसीय पीएलए प्रशिक्षण शिविर

 135 total views

राज सक्सेना‍@ किच्छा। सामाजिक संस्था ईम्पार्ट द्वारा पॉच दिवसीय पीएलए (सहभागी सीख प्रक्रिया) का आयोजन किया गया, आयोजितक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की 36 आशा फैसिलिटेटर को प्रशिक्षित करते हुए मातृ-एवं शिशु स्वास्थ्य के कार्य की निगरानी व सामुदाय को स्वास्थ्य अधिकार की जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें रोगों की पहचान सहित अनेक बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनीता चुफाल व जिला समयन्वयक निधि शर्मा द्वारा शिविर कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया व उपस्थित आाा कार्यकत्रियों से प्रािक्षिण की जानकारी हासिल की। इस मौके पर कृष्ण कुमार, लक्ष्मी पोखरिया, रेनू मेहता, रीवा, सुनीता, सरिता, सुधा पाठक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *