266 total views
ऋषिकेश। ऋषिकेश रेंज के मनसा देवी स्थित लालपानी बीट में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग वन भूमि के सीमांकन से अलग कार्रवाई कर रहा है। स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद रेंज अधिकारी ने पुलिस और बड़कोट रेंज से टीम को मौके पर बुलाया है। लेकिन चार घंटे बाद भी ग्रामीणों के आक्रोश के सामने विभागीय टीम की एक ना चली।
लाव लश्कर के साथ पहुंची वन विभाग की टीम
गाैरतलब है कि पिछले लंबे समय से वन भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। मनसा देवी से सटे गुर्जर प्लाट के पास वन विभाग की टीम पहले भी कार्रवाई करने के लिए लाव लश्कर के साथ आ चुकी है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी दो जेसीबी और वन कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए । उपस्थित ग्रामीणों ने वन विभाग का यह कहकर विरोध किया कि मनसा देवी में घनी आबादी बसी है। विभाग की ओर से निर्माण स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर अपनी मुनारे लगाई गई हैं। इतना ही नहीं विभाग की ओर से यहां पर खाई भी खोदी गई थी। ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी में यहां पर भवनों का निर्माण हुआ है। यदि तत्काल समय में ही निर्माण कार्य रोक दिया गया होता तो आज भवनों को तोड़ने की स्थिति पैदा नहीं होती आैर लोग बेघर होने की कगार पर नहीं पहुंचते।
जेसीबी के सामने खड़े हुए लोग
वहीं वन विभाग की जेसीबी जैसे ही निर्माणाधीन भवनों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो कई लोग जेसीबी के नीचे खड़े हो गए। जिन्हें विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ कर हटाया। मौके पर विरोध को देखते हुए विभागीय अधिकारी बेबस नजर आए। एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने मौके पर पहुंचकर विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए।