हरीश रावत बोले, न चाहते हुए भी लालकुआं से लड़ना पड़ा चुनाव

 528 total views

हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat )ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अंतिम समय पर पार्टी द्वारा लालकुआं से चुनाव लड़ाने के फैसले पर सवाल खडे किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं रामनगर से चुनाव लड़ना चाहता था और वहां तैयारी भी कर ली थी मगर पार्टी ने मुझे लालकुआं भेज दिया। मुझे न चाहते हुए भी इस सीट से चुनाव लड़ना पड़ा।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि,, मैंने रामनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की। रामनगर मेरे लिए नया क्षेत्र नहीं था, मैं 2017 में वहीं से चुनाव लड़ना चाहता था। मेरे तत्कालिक सलाहकार द्वारा यह कहे जाने पर कि वो केवल रामनगर से चुनाव लड़ेंगे, सल्ट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, तो मैंने रामनगर के बजाय किच्छा से चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस बार भी पार्टी ने जब रामनगर से मुझे चुनाव लड़ाने का फैसला किया तो रामनगर से उम्मीदवारी कर रहे व्यक्ति को सल्ट से उम्मीदवार घोषित किया और सल्ट उनका स्वाभाविक क्षेत्र था और पार्टी की सरकारों ने वहां ढेर सारे विकास के कार्य करवाए थे।

मुझे रामनगर से चुनाव लड़ाने का फैसला भी पार्टी का था और मुझे रामनगर के बजाय लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का फैसला भी पार्टी का ही था। मैं रामनगर से ही चुनाव लड़ना चाहता था, मैंने रामनगर में कार्यालय चयनित कर लिया था और मुहूर्त निकाल कर नामांकन का समय व तिथि घोषित कर दी थी और मैं रामनगर को प्रस्थान कर चुका था। मुझे सूचना मिली कि मैं लालकुआं से चुनाव लड़ूं, यह भी पार्टी का सामूहिक फैसला था। मैंने न चाहते हुए भी फैसले को स्वीकार किया। और मैं रामनगर के बजाय लालकुआं पहुंच गया।

हरीश रावत ने कहा कि मुझे यह भी बताया गया कि मुझे लालकुआं से चुनाव लड़ाने में सभी लोग सहमत हैं‌। लालकुआं पहुंचने पर मुझे लगा कि स्थिति ऐसी नहीं है। मैंने अपने लोगों से परामर्श कर दूसरे दिन अर्थात 27 तारीख को नामांकन न करने का फैसला किया और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि यदि मैं ऐसा करता हूं तो उससे पार्टी की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी, मैं ऐसा न करूं। 27 तारीख को न चाहते हुए भी मैंने नामांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *