644 total views
नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। कई दिनों से चले आ रहे सियासी घटनाक्रम के बाद शनिवार की आधी रात करीब 1 बजे वोटिंग हुई। जिसमें इमरान खान की पार्टी ने हिस्सा ही नहीं लिया। इमरान खान सरकार (Imran Khan government) के खिलाफ कुल 174 वोट पड़े। बहुमत के लिए 172 वोट जरूरी थे। वोटिंग के पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं विपक्ष ने PML-N के अयाज सादिक को नया स्पीकर चुना। उन्होंने ही वोटिंग कराई। बाद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा- मुल्क के लिए ये नई सुबह है। अवाम की दुआ कबूल हुई।
इससे पहले इमरान के मंत्री फवाद चौधरी(Minister Fawad Chaudhry) ने मॉर्शल लॉ की धमकी दी। स्पीकर असद कैसर ने विपक्षी नेताओं से दो टूक कह दिया था कि वो इमरान के खिलाफ वोटिंग नहीं कराएंगे, क्योंकि उनकी खान से 30 साल पुरानी दोस्ती है और वो इमरान को इस तरह रुसवा होते नहीं देख सकते। इसके पहले, आर्मी और आईएसआई चीफ ने इमरान से मुलाकात की। इस्लामाबाद में अचानक सेना की गाड़ियां दाखिल हो गईं। तमाम एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है। कोई भी बिना एनओसी के देश छोड़कर नहीं जा सकेगा।
मतदान से ठीक पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का इस्तीफा
मतदान से पहले नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर और उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने भी इस्तीफा दे दिया। कैसर ने इमरान के साथ 30 साल पुराने संबंधों का हवाला देते हुए मतदान कराने से इनकार कर दिया कैसर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को हटाने की विदेशी साजिश में शामिल नहीं हो सकते। अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद, अध्यक्ष ने पीएमएल-एन के सांसद अयाज सादिक को कार्यवाही की अध्यक्षता करने के लिए कहा।
प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेगी नई सरकार : शहबाज
शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) कि बिलावल व मौलाना फजलुर के साथ मिलकर देश चलाएंगे। किसी से बदला नहीं लेंगे और न ही किसी पर ज्यादती करेंगे।संकल्प जताया कि नई सरकार प्रतिशोध की राजनीति में शामिल नहीं होगी। विश्वास मत की घोषणा के बाद शहबाज ने कहा, ‘मैं अतीत की कड़वाहट में वापस नहीं जाना चाहता। हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा। हम कोई बदले की कार्रवाई या अन्याय नहीं करेंगे। हम बिना वजह किसी को जेल नहीं भेजेंगे।’