पुलिस जवानों सहित छात्र-छात्राओं को बताये अग्नि सुरक्षा के उपाय

 232 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।अग्निशमन सेवा सप्ताह को दृष्टिगत रखते हुए,अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन प्रदीप चंदोला,फायर सर्विस चालक प्रकाश मनोडी तथा फायरमैन सचिन कुमार द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर,श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज व ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुनी की रेती में अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण,डेमो के माध्यम से दिए गये।
प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन उपकरणों की जानकारी प्रदान करते हुए अग्नि से बचाव सम्बन्धी हैंड बिल भी वितरित किए गए।


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्रशिक्षणरत मुख्य आरक्षी (नागरिक पुलिस) के जवानों को अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी देते हुए अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधिवत जानकारी प्रदान की गई।
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर तथा ओकारानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुनी की रेती में अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी प्रदान की गई तथा वनाग्नि की रोकथाम के संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्टाफ से अग्निशमन उपकरणों को चलाकर आग बुझाने के गुर सिखाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *