राइका मुनस्यारी में “प्रवेशोत्सव “कार्यकम आयोजित

 256 total views

मुनस्यारी। शहीद त्रिलोक सिंह पांगती रा0इ0का0 मुनस्यारी में “प्रवेशोत्सव “कार्यकम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मर्तोलिया ने नये प्रवेश लेने वाले छात्र छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत किया।साथ ही शिक्षकों को भी अभिभावकों के भरोसे को बनाये रखने की अपील की। कहा कि विद्यालय अब “अटल उत्कृष्ट ” बन जाने से सी. बी.एस. सी. मान्यता प्राप्त विद्यालय हो चुका है।कक्षा 6,9व 11 में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। मर्तोलिया ने कहा कि पहले अभिभावकों को जिम्मेदार होना होगा, तभी हम बच्चों से किसी भी प्रकार की उम्मीद कर सकते है।


प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी  हेम चन्द्र कश्यप , प्रधानाचार्य अनिल कुमार ,प्रधान मल्ला घोरपट्टा श्री मनोज सिंह मर्तोलिया, प्रधान बर्निया गांव हरेंद्र सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक हरीश नाथ,गजराज सिंह पांगती,खीम सिंह,शिब्बू कुमार,हेम चंद्र लोहनी आदि मौजूद रहें।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नए प्रवेशार्थियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *