वनाग्नि पर काबू पाने में नई कार्य योजना होगी कारगर: सुबोध

 466 total views

वाचस्पति रयाल@ नरेन्द्रनगर। दिनों दिन बढ़ती जा रही वनाग्नि की घटनाओं पर काबू पाने के मकसद से क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पंचायत गजा में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पंचायत गजा के तहसील भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली, बैठक का मुख्य बिंदु वनाग्नि पर काबू पाना था,
बैठक के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वनाग्नि पर तत्परता से काबू पाने के लिए पहली बार नवाचार प्रयोग के तौर पर एक्टिव कमेटियों का गठन किया जा रहा है,जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले में कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिलाधिकारी को शामिल करने से रेवेन्यू डिपार्टमेंट की भूमिका अब इस क्षेत्र में अहम व महत्वपूर्ण साबित होगी।
उन्होंने बताया कि इस दूरगामी सोच के साथ हर ग्राम सभा में फायर कमेटियों का गठन किया जाएगा। प्रधान इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि वन पंचायत के सरपंच,युवक मंगल व महिला मंडल दलों के प्रतिनिधि सहित फॉरेस्ट,रेवेन्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी इसमें शामिल होंगे।
इसके साथ-साथ ऐसी कमेटियों में जन सहभागिता भी निर्धारित की जा रही है।जो बहुत जरूरी है।
वन मंत्री ने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि बगैर जन सहभागिता के इस तरह के कार्यों में आशातीत सफलता हासिल नहीं होती।
उदाहरण देकर उन्होंने समझाया कि जब तक किसी क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए गांव या क्षेत्र के लोग वन विभाग से सम्पर्क साधने का प्रयास करते हैं, तब तक जंगल जलकर राख हो चुका होता है। और कभी-कभी तो संपर्क साधने में नेटवर्क से लेकर कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं।
इन तमाम कठिनाइयों से निपटने के लिए नवाचार के तौर पर विभिन्न कमेटियों/समितियों को जोड़ते हुए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है,ताकि वनाग्नि से हो रहे नुकसान के प्रति सजग रहते हुए हर कोई जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए वनाग्नि से जंगलों को बचाने में अपना कर्तव्य समझते हुए योगदान करने को कृत संकल्प हो।
उनियाल ने बताया कि वन पंचायत एक्ट में संशोधन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत वनों में फलदार वृक्षों को प्राथमिकता के साथ लगाए जाने की तैयारी की जा रही है,ताकि,इस तरह से कार्य रूप देने की यह योजना लोगों के लिए आर्थिकी का जरिया बने और इस ओर लोगों का रुझान बढ़े।
वन मंत्री ने बताया कि अंत्योदय के अंतर्गत ऐसे परिवार जो लकड़ियों से खाना बनाने को मजबूर थे,सरकार वर्ष भर में उन्हें तीन सिलेंडर मुहैया कराएगी।
उनियाल ने निर्देश दिए कि सूचनाओं के आदान-प्रदान और सहूलियत के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लें।ताकि एक दूसरे विभाग सहित आपस में समन्वय स्थापित करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *